जानीमानी बॉलीवुड अदाकारा रीमा लागू का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को रीमा को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। रीमा लागू ने बॉलीवुड ही नहीं मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। बॉलीवुड में रीमा लागू अकसर संस्कारी मां का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं, जो कि अपने बच्चों पर भर-भरकर प्रेम लुटाती और उन्हें समाजिक कर्तव्य सिखाती है। रीमा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है। रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में कर चुकी हैं।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जहां 'बाहुबली 2' का राज चल रहा है, वहीं पड़ोसी देश चीन में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' नए-नए रेकॉर्ड कायम कर रही है। चीन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड बना चुकी 'दंगल' का कलेक्शन अब वहां 400 करोड़ के पास पहुंच गया है।
इतना ही नहीं, भारत और चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में इस फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा अब कुल मिलाकर 1000 करोड़ के पार पहुंच चुका है और ऐसे में 'बाहुबली 2' के बाद दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली यह दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है।
हमेशा से भारत के करीबी दोस्तों में से एक रहे रूस को लेकर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. भारत ने रूस से साफ कह दिया है कि अगर उसे एनसीजी की सदस्यता नहीं मिल पाती है, तो वह परमाणु ऊर्जा विकास के अपने कार्यक्रम में विदेशी सहयोगी का सहयोग करना बंद कर देगा. साफ है कि इसका असर कुडनकुलम में रूस के साथ चल रही 5वीं और छठी रियेक्टर यूनिट को विकसित करने से जुड़े हुए समझौते पर पड़ सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले विदेशी दौरे के तहत सऊदी अरब के रियाद की यात्रा करने की घोषणा करके दुनिया भर के इस्लामिक देशों को दंग कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि रियाद में ट्रंप दुनिया के 50 से ज्यादा इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित करेंगे.
व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रियाद में इस्लाम पर स्पीच देंगे. इसके बाद वह सऊदी से इस्राइल और फिर वेटिकन सिटी के लिए रवाना होंगे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक शब्दो में बीजेपी नेता सुशील मोदी को सलाह दी है कि अगर उनके आरोपों में तथ्य हैं तो जांच करा लें. पिछले एक महीने से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित के आरोप लग रहे हैं. आज नीतीश कुमार ने पहली बार इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कानपुर: IPL 10 का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के लिए जंग रोचक होती जा रही है. वैसे कई टीमें पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वह प्लेऑफ की दावेदार अन्य टीमों को करारा झटका दे सकती हैं. जैसा कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट को हराकर उनके लिए राह थोड़ी मुश्किल कर दी है. इस समय सीजन के 53वें मुकाबले में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगाए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुजरात लॉयन्स से दो-दो हाथ कर रही है. टॉस हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीता है. उन्होंने फील्डिंग का फैसला किया है.
अहमदाबाद । गुजरात में कक्षा 12 की साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। 11 मई को जब परीक्षा परिणाम घोषित किए गए तब फरहाना के परिवार का खुशी ठिकाना ना रहा है। क्योंकि इस परीक्षा में ऑटो ड्राइवर फारुखभाई की बेटी फरहाना ने 99.72 फीसदी अंक हासिल किए। शुरू में मेडिकल स्ट्रीम में बेटी फरहाना के इतने अंक लाने पर परिवार का खुशी से ठिकाना ना रहा है लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण अब बेटी को भविष्य को लेकर संकट बना हुआ है।
नई दिल्ली: सोमवार से शुरू होने जा रहे चीन के 'वन बेल्ट वन रोड' सम्मेलन में भारत के शामिल होने की संभावना नहीं है. सूत्रों के मुताबिक भारत के अपने किसी भी प्रतिनिधि को उसमें हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेगा. यानी कि चीन के अन्य देशों के साथ मिलकर पोर्ट, रेलवे और सड़क के संपर्क विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना का बायकॉट करने का भारत ने फैसला किया है. दरअसल इस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरता है.
हरियाणा की एक अदालत ने ‘‘भारत माता की जय’’ बोलने से इंकार करने वालों के खिलाफ यहां पिछले साल टिप्पणी करने वाले योग गुरू रामदेव के खिलाफ शुक्रवार (12 मई) को जमानती वारंट जारी किया। कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने रामदेव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोयल ने दो मार्च को रामदेव के खिलाफ समन जारी किया था।
नई दिल्ली: 'खलनायक' और 'साजन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के बीच अफेयर की खबरें 90 के दशक में काफी गर्म रही थीं. यूं तो यह किस्सा उसी समय खत्म हो गया और अब माधुरी दीक्षित और संजय दत्त दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन सालों पुराने इस कथित अफेयर पर एक बार फिर बातें हो रही हैं और उसका कारण है संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक.